मुंगेली में खरीफ वर्ष 2025-26 की धान खरीदी आज से शुरू, कलेक्टर ने भालापुर उपार्जन केंद्र में किया शुभारंभ, जिले के 105 केंद्र तैयार

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ आज से कर दिया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए मुंगेली जिले में सभी 66 समितियों के 105 उपार्जन केंद्र पूरी तरह तैयार हैं आज से खरीदी शुरू हो गए है। इसी क्रम में आज भालापुर उपार्जन केंद्र में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने धान खरीदी कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया। कलेक्टर की उपस्थिति में किसान कोशराम ओगरे ने 115 क्विंटल धान की तौलाई कर खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत की गई। जिला प्रशासन ने इस वर्ष धान खरीदी को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। सभी केंद्रों में कांटा-बांट का सत्यापन, कैलिब्रेशन कार्य, बायोमैट्रिक डिवाइस की स्थापना और संवेदनशील केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। चिन्हांकित वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है, जिसके माध्यम से धान परिवहन की पल-पल निगरानी होगी और किसी भी अनियमितता पर तुरंत अलर्ट जारी होगा। जिले में बेहतर निगरानी व्यवस्था हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया गया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मिलर्स की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी श्री हुलेश कुमार डड़सेना ने बताया कि अधिकांश केंद्रों में बारदाना पहुंचा दिया गया है और शेष केंद्रों में भी शीघ्र ही आपूर्ति पूर्ण हो जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए खरीदी केंद्रों में पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। किसान धान को सूखाकर समितियों में लाने की तैयारी कर रहे हैं और टोकन एप के माध्यम से टोकन निकालना भी शुरू कर चुके हैं। समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर किसानों में इस वर्ष विशेष उत्साह देखा जा रहा है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और कड़ाई से निगरानी के साथ संचालित होगी, ताकि किसी भी किसान को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ